You are currently viewing Authentic aayushman bharat yojana list 2023

Aayushman Bharat Yojana यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यू-एच-सी) के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना “आयुष्मान भारत” का प्रक्षेपण राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के द्वारा अनुशंसित किया गया। यह पहल, सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और इसकी रेखांकित प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य है की “कोई भी पीछे ना छूटे।”

aayushman bharat yojana list 2023

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) के बारे में

 

आयुष्मान भारत योजना क्या है? (aayushman bharat yojana kya hai)

Aayushman Bharat Yojana  – “आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित दृष्टिकोण से हट कर, एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है। इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (प्रिवेन्शन, प्रमोशन एवं एंबुलेटरी केयर) को समग्रित रूप से सम्बोधित करना है।

Advertisements

Aayushman Bharat Yojana विभिन्न राज्य अपने स्वयं के स्वास्थ्य बीमा / आश्वासन योजनाओं को लागू करने के लिए विभिन्न मॉडलों का उपयोग कर रहे हैं। उनमें से कुछ बीमा कंपनियों की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं, जबकि अन्य सीधे अपने राज्यों में योजनाओं को लागू कर रहे हैं।

इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि राज्यों में तैयारियों के विभिन्न स्तर हैं और ऐसी योजनाओं को प्रबंधित करने की क्षमता अलग-अलग है, पीएम-जय राज्यों को अपना कार्यान्वयन मॉडल चुनने की सुविधा प्रदान करता है। वे आश्वासन / विश्वास मॉडल, बीमा मॉडल या मिश्रित मॉडल के माध्यम से योजना को लागू कर सकते हैं।

इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, याने कि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, (पीएम-जय)की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है।

इसके अलावा , पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि (पीएम-जय)में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।

Aayushman Bharat Yojana

पीएम-जय के तहत लाभ 

समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।

  • चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
  • अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
  • दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
  • गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
  • चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
  • अस्पताल में रहने का ख़र्चा
  • अस्पताल में खाने का ख़र्चा
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल

क्या मैं,लाभार्थी हूँ ?

 

अधिक जानकारी पाए

 

Which states in India first launched ayushman Bharat Scheme by Modi government?

Aayushman bharat yojana भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के शुभारंभ के साथ भारत में सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की दिशा में एक विशाल छलांग है।

aayushman bharat yojana आयुष्मान भारत की दृष्टि के तहत, प्रधानमंत्री जन सेवा योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू किया जाएगा ताकि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य देखभाल का उचित हिस्सा प्राप्त हो।

आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन सेवा योजना के साथ, सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा को एक नए आकांक्षात्मक स्तर पर ले जा रही है। यह 50 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लक्षित करने वाला ” दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम ” है।

Aayushman Card Download (आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें)

aayushman bharat yojana card डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है,और साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तभी आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप्स को ध्यान पढ़ना होगा –

 

Aayushman Card Download Screenshot

 

  • अब आधार बटन पर क्लिक करें

 

  • अब आपको सेलेक्ट स्कीम पर क्लिक करके dropdown menu से PMJAY को सेलेक्ट करें

 

  • अब (Select State) अपना राज्य सेलेक्ट करें

 

  • अब अपना Aadhaar Number / Virtual ID (आधार कार्ड नंबर) डालना डालना होगा 

 

  • अब generate otp बटन पर क्लिक करें

 

  • OTP आने पर भरकर वेरीफाई करें इसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download बटन दिखाई देगा ,उस पर क्लिक करें

 

  • अब आयुष्मान कार्ड की पीडीएफ आपके मोबाइल/कंप्यूटर में आ जाएगी
Aayushman Bharat Yojana website screenshot

Aayushman Bharat Yojana योजना के तहत पात्र परिवार को मिलने वाले लाभ

  • प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ
  • योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा
  • भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध

Aayushman Bharat Yojana (आयुष्मान भारत योजना) के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है। मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजना के तहत भी पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है।

आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड एवं नि:शुल्क उपचार का लाभ कैसे प्राप्त करें?

  1. पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
  2. कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
  3. चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
  4. योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
  5. भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।

 

Advertisements