You are currently viewing APJ Abdul Kalam motivational thoughts in Hindi
Positive thinking Abdul Kalam Quotes

भारत रत्न ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम के विचार

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे । महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा साकार होते हैं ।


भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न Sir A.p.j. Abdul Kalam जो हमारे सबके प्यारे और Inspiring Star है । सादा जीवन और कढ़ी मेहनत इनके जीवन का मूल मंत्र था ।

कठिन परिश्रम की लौ……!

1.अपने मिशन में कामयाब होने के लिए
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा ।


2.मनुष्य को सफलता का आनंद उठाने के लिए
आवश्यक कठिनाइयों की जरूरत होती है ।


3.श्रेष्ठता एक सतत प्रयास की प्रक्रिया है
और वो एक दुर्घटना नहीं है ।


4.हमें हार नहीं मानना चाहिए और
समस्या को हमें हराने के लिए अनुमति नहीं देनी चाहिए ।


5.जीवन एक कठिन खेल है ।
तुम जीत सकते हो । आप देखते है के
भगवान सिर्फ उन्हीं की मदद करता है
जो कड़ी मेहनत करतें है ।
यह सिद्धांत बहुत स्पष्ट है ।


Swami Vivekanand : Motivational Story and Thought

 APJ Abdul Kalam

 

सफलता और असफलता

1.मेरे लिए यहाँ दो प्रकार के लोग हैं,
युवा और अनुभवी ।
यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं ।
तो सबसे पहले सूरज की तरह जलना सीखो ।


2.हम सब में समान प्रतिभा नहीं है ।
लेकिन हम सब के लिए समान अवसर है
हमारी प्रतिभा को विकसित करने के लिए ।

Advertisements

3.आपकी भागीदारी के बिना आप सफल नहीं हो सकते ।
अपनी भागीदारी के साथ आप असफल नहीं हो सकते ।


 APJ Abdul Kalam
Advertisements