Mauganj District Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पृथक होकर नया मऊगंज जिला बनाने की घोषणा की गयी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एलान किया है, कि मऊगंज को रीवा से पृथक करके अलग जिला बनाया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को आखरी तक पूरा पढ़े –
Mauganj District Madhya Pradesh
CM शिवराज सिंह ने भाषण में घोषणा की है कि मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवताल को मिलकर एक नया जिला बनाया जायेगा। श्री शिवराज सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय पर ही तिरंगा फहराया जायेगा।
मऊगंज जिले में कौनसी तहसीलें शामिल होगी
नवनिर्मित मऊगंज जिले में 4 तहसील शामिल होंगी जो इस तरह है –
- मऊगंज
- नईगढ़ी
- हनुमना
- देवतालाब
Patwari Halka Mau ganj District (मऊगंज पटवारी हल्के)
आपको बता दें की मऊगंज की चारों तहसीलों में 1070 गांव, 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हलके शामिल होंगे।
Village and Revenue Circle Mau ganj District
मऊगंज की चारों तहसीलों में
1070 गांव,
12 राजस्व सर्किल
और 264 पटवारी हलके
मऊगंज जिलें में जनसंख्या कितनी है ?
नए बनने वाले मऊगंज जिले में कुल जनसंख्या लगभग 6 लाख 16 हजार जनसंख्या होगी।
अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – MP Gov