Patriotic indian quotes: जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी
Patriotic indian quotes: जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा |
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है|
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना|
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना||
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है!!
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो!
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको ,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो…!!
बोलो भला इस आग को कैसे लगाऊं मैं।
आँखों में आंसू होंगे बहुत याद आओगे।
ओढ़ के तिरंगा पापा घर क्यूँ आये थे।
समझ लो देश का राजा महान और चरित्रवान है और
देश प्रगति के पथ पर तीव्र अग्रसर है।
किसी का इंतजार मत करो…गर्व से बोलो जय हिन्द
अभिमान से कहो भारतीय है हम!!
खुशनसीब होते हैं वो लोग!
जो इस देश पर कुर्बान होते हैं!
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते है!!
करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को!!
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है!!
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Patriotic indian quotes के साथ यह भी पड़े …!
1.स्वामी विवेकानन्द के अनमोल विचार
2.Monday Motivation Golden Thoughts
3.Thoughts Of The Day
4.उजाले की और 10 सुविचार
5.जजियो नो नेगेटिव लाइफ….!
6.पं. जवाहरलाल नेहरू के अनमोल विचार
7.दृष्टिकोण पर अनमोल विचार (Attitude Quotes in Hindi
8.20 SUCCESS FORMULATION OF TARUN SAGAR JI
9.30 Motivational quote of the day
10.Hindi SuV4
Indian Army Agniveer Recruitment 2023