You are currently viewing PF withdrawal process in hindi

PF withdrawal : PF से बिना UAN नंबर के भी पैसा निकाल सकते है। इस आर्टिकल में पढ़े कि बिना UAN नंबर के PF से  पैसे कैसे निकाल सकते है ? बहुत सी बार आपके पास UAN नंबर उपलब्ध नहीं होते है ,ऐसे में कई लोगो`को परेशानी का समाना करना पड़ता है।

[irp]

Advertisements

PF withdrawal without UAN Number (बिना UAN नंबर के PF से पैसा निकाले)

बिना UAN नंबर के  PF withdrawal करने के लिए आपको अपने स्थानीय पोस्ट ऑफिस जाना होगा।

पोस्ट ऑफिस  में आपको नॉन कम्पोजिट  फॉर्म  भरना  पड़ेगा

इस फॉर्म  को  भरकर आप अपने पी एफ अकाउंट से  पैसा  निकाल सकते हो।

वहीं   यदि आप ऑनलाइन माध्यम  से अपने PF खाते से पैसा निकालना चाहते हो तो इसके  लिए आपको पैन कार्ड, UAN नंबर और आधार कार्ड की आवश्य्कता पड़ेगी।

Advertisements