CM Ladli Behna Yojana Final List Download

CM Ladli Behna Yojana में दिनांक 30 अप्रैल 2023 तक प्रदेश की एक करोड़ पच्चीस लाख से ज्यादा महिलाओं ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है।

01 मई को प्राप्त आवेदनों की अंतिम लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसके बाद  किसी भी प्रकार दावा / आपत्तियों का निराकरण 15 मई से 30 मई की बीच किया  जायेगा।  

31 मई 2023 को फाइनल लिस्ट लाड़ली बहना पोर्टल पर जारी करने के साथ-साथ सभी  नगरपालिकाओं/निगमों/परिषदों और ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्पा की  जाएगी। 

CM Ladli Behna Yojana अभी फिलहाल लिस्ट को आम नागरिको के द्वारा डाउनलोड  नहीं किया जा सकता हे। सूची आपके ग्राम पंचायत/नगर पालिका अधिकारी द्वारा  आपको उपलब्ध करवाई जा सकती है। 

लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

यदि आप सूची प्राप्त करना चाहते है, तो अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय पर जाकर सम्पर्क करें , वो आपको ये सूचि उपलब्ध करवा देंगे।

केवल फाइनल लिस्ट जो आपत्तियों के बाद 31 मई को जारी की जाएगी उसे आप  लाड़ली बहना के आधिकारिक पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर  सकते हे।

Arrow
Arrow